20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Euro Cup 2024: इंग्लैंड को हराकर स्पेन ने जीता यूरो कप का खिताब, चौथी बार बना चैंपियन

Euro Cup 2024: स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर यूरो कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सब्स्टीट्यूट मिकेल ओयारजाबल ने नाटकीय ढंग से आखिरी समय में विजयी गोल दागा, जिससे स्पेन ने रविवार को यूरो 2024 के फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर जीत हासिल की.

Euro Cup 2024: स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर यूरो कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सब्स्टीट्यूट मिकेल ओयारजाबल ने नाटकीय ढंग से आखिरी समय में विजयी गोल दागा, जिससे स्पेन ने रविवार को यूरो 2024 के फाइनल में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर जीत हासिल की. इस जीत के साथ स्पेन अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक ताकत के रूप में उभरा है. यह उसका चौथा यूरो कप खिताब है. इंग्लैंड लगभग छह दशकों में पहला खिताब जीतने के सपना पूरा नहीं कर पाया. स्पेन ने प्रभावशाली मिडफील्डर रॉड्री को हाफ-टाइम में चोट के कारण खो दिया, लेकिन इससे टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा.

आखिरी समय में जीता स्पेन

एक समय मुकाबला बराबरी पर था. जब स्थानापन्न कोल पामर ने मैदान में प्रवेश करने के कुछ ही क्षणों बाद इंग्लैंड के लिए 73वें मिनट में बराबरी का गोल किया. लेकिन बाद में पासा पलट गया और स्पेन ने आखिरी समय में विजयी गोल कर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इससे पहले स्पेन ने 1964, 2008 और 2012 में इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी. पिछले दो खिताब उन्होंने 2010 विश्व कप में जीत के बाद जीते थे, उस समय जावी हर्नांडेज, जाबी अलोंसो और एंड्रेस इनिएस्ता का स्वर्णिम काल था.

इंग्लैंड के दर्शकों के आगे स्पेन ने किया कमाल

पिछले महीने जर्मनी में स्पेन की टीम सबसे अच्छी टीम रही और ओलंपिया स्टेडियम के माहौल से वे भयभीत नहीं थे, जहां अधिकांश दर्शक इंग्लैंड के पक्ष में थे. इंग्लैंड को उम्मीद थी कि 1966 विश्व कप में अपनी शानदार जीत के बाद आखिरकार वह पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतेगा. लेकिन विदेशी धरती पर अपने पहले फाइनल में वह थोड़ा पीछे रह गया. तीन साल पहले इटली से पेनल्टी पर मिली हार के बाद वे लगातार दो यूरो फाइनल हारने वाली पहली टीम बन गई है.

दूसरे हाफ का खेल रहा रोमांचक

स्पेन ने खेल को शुरू से ही नियंत्रित किया, लेकिन पहले हाफ के अंत में स्टॉपेज टाइम तक दोनों में से किसी भी टीम को एक भी गोल नहीं मिला. डेक्कन राइस की फ़्री-किक डिलीवरी और फिल फोडेन के प्रयास को गोलकीपर उनाई साइमन ने आसानी से बचा लिया. इससे ठीक पहले रॉड्री ने खुद को चोटिल कर लिया, वह केन के शॉट को ब्लॉक करते हुए फॉलो-थ्रू पर टीम के साथी एमेरिक लापोर्टे से टकरा गए. इसके बाद पूरी कहानी शुरू हुई और दूसरे हाफ में ही खेल का फैसला हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें