-स्वास्थ्य टीम प्रत्येक घर पहुंचेगी, सेहत की जुटाएगी जानकारी-गर्भवती व बच्चों में होनेवाली बीमारियों काे जानेगी मुजफ्फरपुर. बच्चों व गर्भवतियों का सर्वे स्वास्थ्य विभाग करायेगा. इसमें देखा जायेगा कि किस प्रखंड में कितने बच्चे किन-किन बीमारियों से ग्रसित हुए. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं में भी कौन-कौन सी बीमारियां शुरू हो रही हैं, उनका ब्योरा लिया जायेगा. बुखार व दूसरी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बीच बच्चों व गर्भवतियों को सुरक्षित करने की कवायद स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दी है. हर घर पहुंचकर स्वास्थ्य टीम द्वारा सेहत की जानकारी जुटाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सूबे के सभी सिविल सर्जन को पत्र भेज कर इसका निर्देश दिया है. कहा है कि युवाओं के साथ वयस्क और वृद्धों को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है. अब, हमें गर्भवती महिलाओं व बच्चों की सुरक्षित करना होगा. निर्देश दिया गया है कि पूरे जिले में विशेष अभियान का संचालन किया जाए. इस अभियान में आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम बनाई जाय. जिन्हें घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करना होगा. ऐसे सभी लोगों की सूची तैयार करनी होगी, जो अब भी टीकाकरण कराने से बच गए हैं. इसके अलावा यदि किसी को गंभीर बीमारी जैसे टीबी या फिर संक्रामक रोग है तो उनके नाम, पते और मोबाइल नंबरों को लिखकर डाटा तैयार करना होगा. इस सर्वे के दौरान टीम को यदि बुखार के मरीज मिलेंगे तो उनकी अलग से स्लाइड तैयार की जायेगी. प्रतिदिन बुखार के मरीजों की सूचना सर्वे टीम को सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध करानी होगी. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि बीमारी पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान का संचालन कराया जा रहा है. लोगों से भी अपील है कि वे सहयोग करें और घर पहुंचने वाली टीम को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है