कोलकाता. मछली पकड़ने के दौरान ट्रॉलर से समुद्र में गिर कर लापता हुए मछुआरे का शव बरामद कर लिया गया है. इंडियन कोस्टगार्ड ने उसका शव फ्रेजरगंज से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र में ढूंढ़ निकाला. शव को हल्दिया ले जाया गया है, जहां मृत मछुआरे के शव का पोस्टमार्टम हुआ. मृतक की शिनाख्त मोहन माझी (55) के रूप में हुई है. वह कुलपी के हांड़ार का निवासी था. पुलिस के अनुसार, गत 11 जुलाई को डायमंड हार्बर के सुल्तानपुर मत्स्य केंद्र से ””””””””एफबी बाबा लोकनाथ”””””””” नामक ट्रॉलर पर सवार होकर 14 मछुआरों का दल मछली पकड़ने के लिए समुद्र में निकला था. जंबूद्वीप से और गहरे समुद्र की ओर बढ़ने पर माझी अचानक ट्रॉलर से समुद्र में गिर गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है