कोलकाता. वे पहाड़ों पर कीमती पत्थर की खोज करते थे. अचानक एक दिन पत्थर के बजाय उन्हें पहाड़ के चट्टानों में छिपाकर रखा लोडेड रिवॉल्वर मिल गया, जिसके बाद ही इस रिवॉल्वर की मदद से उन आरोपियों ने झारखंड के गिरिडीह से कोलकाता आकर टॉलीगंज इलाके में एक अपार्टमेंट में वहां के स्वीपर की मदद से एक व्यवसायी दंपती के फ्लैट में लूट की वारदात को अंजाम देने का फैसला किया. पुलिस का कहना है कि हाल ही में दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज में एक बुजुर्ग दंपती से लूटपाट की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किये गये लुटेरों ने यह खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि इलाके के एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों द्वारा रिवॉल्वर घटना के बाद पास के तालाब में फेंकने की तस्वीर कैद हो गयी है. कैमरे में देखा गया है कि भागने के दौरान उन्होंने हथियार को तालाब में फेंक दिया है. पुलिस का मानना है कि वारदात में इस्तेमाल हथियार को लेकर पकड़े गये तीनों लुटेरों का दावा अगर सही है, तो उनके हथियार माओवादियों के हो सकते हैं, इस आशंका से पुलिस इनकार नहीं कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा हथियार मिलने के दावे के बावजूद उन्होंने हथियार किसी से खरीदा था या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है