कोलकाता. देश में तीन नये कानून एक जुलाई से लागू हो गये. नागरिकों की असुविधा को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल, नयी दिल्ली के महानिदेशक के निर्देशानुसार आरपीएफ की टेक्निकल टीम ने एक नया ऐप ‘संज्ञान’ लांच किया है. यह एंड्राइड फोन और आइओएस पर काम करेगा. इस ऐप द्वारा भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अलावा रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट, रेलवे एक्ट, रेलवे सुरक्षा बल नियम, रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम 1966 को विस्तृत एवं काफी सहज ढंग से बताया गया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. मेट्रो रेलवे के लगभग 785 आरपीएफ अधिकारी एवं जवानों के साथ 10 हजार से ज्यादा लोगों ने यह ऐप डाउनलोड कर लिया है.
चुंचुड़ा आरोग्य में की गय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है