17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्ध को मिल रहा था लक्खी भंडार का लाभ, गिरफ्तार

लक्खी भंडार की राशि तीन वर्ष से एक वृद्ध के खाते में क्रेडिट हो रही थी. मामला प्रकाश में आने के बाद वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया गया.

खड़गपुर. लक्खी भंडार की राशि तीन वर्ष से एक वृद्ध के खाते में क्रेडिट हो रही थी. मामला प्रकाश में आने के बाद वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम गोराचांद कुंडू है. यह घटना है पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता तीन नंबर अंचल के सातबाकुंड़ा ग्राम पंचायत अधीन तूतबाड़ी गांव की.

जानकारी के अनुसार, तूतबाड़ी गांव निवासी 70 वर्षीय भारती पाल ने तीन वर्ष पहले लक्खी भंडार योजना के लिए आवेदन किया था. लेकिन उसे योजना का लाभ नहीं मिला. उसने बीडीओ दीपांजन भट्टाचार्य से शिकायत की. मामले की जांच करने पर हकीकत सामने आयी. तीन वर्षों से लक्खी भंडार का पैसा भारती के खाते के बजाय गोराचांद के अकाउंट में जा रहा था. वहीं, गिरफ्तार गोराचांद के परिजनों ने रकम लौटने की पेशकश करते हुए कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं जानते. प्रशासन ने अपना दोष छिपाने के लिए गोराचांद को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर के डीएम खुर्शीद अली कादरी ने मामले की जांच का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें