15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Joe Biden Address: ‘अमेरिका हिंसा के रास्ते पर नहीं चल सकता’- ट्रंप पर हमले के बाद राष्ट्रपति बाइडेन का राष्ट्र के नाम संबोधन

डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के 24 घंटे बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि- अमेरिका हिंसा के रास्ते पर नहीं चल सकता. देश में राजनीतिक तापमान बहुत गर्म हो गया है, इसे शांत करने की जरूरत है.

Joe Biden Address: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हम हिंसा को सामान्य नहीं होने दे सकते. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शूटर का मकसद क्या था. शूटर ने किस मकसद से हमला किया? क्या उसने किसी की मदद ली? जांच टीम इसका पता लगा रही है और जब तक इस बात का पता नहीं चल पाता हम मनगढ़ंत बातों पर चर्चा नहीं कर सकते. लेकिन आज रात मैं उस बारे में बात करना चाहता हूं जो हम जानते हैं. एक पूर्व राष्ट्रपति को गोली मारी गई है और एक अमेरिकी नागरिक की हत्या कर दी गई है. वह नागरिक अपने पसंद के उम्मीदवार का समर्थन करने की स्वतंत्रता का इस्तेमाल कर रहा था. हम अमेरिकी इस रास्ते पर नहीं चल सकते हमें इसे बंद करना होगा.

यह भी पढ़ें Petrol-Diesel: पेट्रोल डीजल की नई दरें जारी, ऐसे जाने आज की ताजा कीमत

अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है

बाइडेन ने कहा कि – “अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हिंसा कभी भी किसी भी तरह के मतभेद का समाधान नहीं हो सकता. चाहे वह दोनों दलों के कांग्रेस के सदस्यों को निशाना बनाकर गोली मारने की बात हो, या 6 जनवरी को राजधानी पर हिंसक भीड़ पर हमले की बात हो, या सदन की पूर्व अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पर क्रूर हमले हो, या चुनाव अधिकारियों के बारे में सूचना और धमकी हो, या मौजूदा गवर्नर के खिलाफ अपहरण की साजिश हो, या डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने की कोशिश हो, अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.”

अमेरिका अपने मतभेदों को बैलट बॉक्स में सुलझाता है गोलियों से नहीं

देश के नाम अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा कि कल से रिपब्लिकन सम्मेलन शुरू होने वाला है और मुझे कोई संदेह नहीं है कि डोनाल्ड ट्रंप मेरे रिकॉर्ड को आलोचना करेंगे और इस देश के लिए अपना विजन और मिशन पेश करेंगे. मैं भी इस सप्ताह अपनी यात्रा शुरू करूंगा और देश के प्रति अपना विजन और मिशन प्रस्तुत करूंगा. परंतु इस आपसी मतभेद में हम हिंसा को सामान्य नहीं होने दे सकते. इस देश की राजनीतिक बयानबाजी बहुत गर्म हो गई है, इसे शांत करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी सिर्फ मेरी नहीं बल्कि हम सब की है. “अमेरिका अपने मतभेदों को बैलट बॉक्स में सुलझाया करता है, गोलियों से नहीं.”

हमले के बाद ट्रंप की स्थिति और मजबूत हो गई है

डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद भी ट्रंप ने हिम्मत दिखाई है. फिलहाल वे विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी पहुंचे हैं. यहां पर रिपब्लिकन कन्वेंशन में हिस्सा लेने वाले हैं. हालांकि ट्रंप गुरुवार या उसके बाद ही इस कन्वेंशन में अपना संबोधन देंगे. इस कार्यक्रम में उन्हें रिपब्लिकन पार्टी औपचारिक रूप से अपना उम्मीदवार घोषित करेगी. रिपब्लिकन पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिक ‘गेम्स डेविस’ ने ट्रंप पर होने वाले हमले के बाद यह बताया है कि कार्यक्रम के आसपास कड़ी सुरक्षा है. इसका मतलब है कि कन्वेंशन वेन्यू में प्रवेश करना और बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल होगा. बता दें कि हमले के बाद ट्रंप की स्थिति और मजबूत हो गई है. अमेरिकी नागरिकों का झुकाव ट्रंप की तरफ देखने को मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें