Jharkhand Tourism: झारखंड राज्य को प्रकृति के साथ प्राचीन मंदिरों का भी आशीर्वाद मिला हुआ है. ये मंदिर इस राज्य की समृद्धि का प्रतीक है. झारखंड में कई ऐसे मंदिर भी हैं, जो काफी नए बने हुए हैं. इन्हीं नए मंदिरों में से एक है, राजधानी रांची में स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर. इस मंदिर की स्थापना 7 अगस्त 2022 को हुई थी. इसके पहले यहां बजरंगबली का एक छोटा सा मंदिर और एक शिवलिंग मौजूद था जिसके प्रति लोगों में अपार श्रद्धा थी. सुरेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण बाबा के भक्तों और समाजसेवियों ने मिलकर करवाया है. इस मंदिर में सालों भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सभी शिवालयों की तरह सुरेश्वर महादेव मंदिर में भी सावन को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. अगर आप भी श्रावण मास में रांची घूमने आ रहे हैं तो जरूर जाएं सुरेश्वर महादेव मंदिर.
Sawan 2024: क्यों खास है यह शिवलिंग
राजधानी रांची की केतारी बगान में स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस मंदिर को बने 2 साल भी नहीं हुए हैं पर इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. सुरेश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग की लंबाई करीब 108 फीट है, जो इसे देश का दूसरा सबसे बड़ा शिवलिंग बनती है. एक छोटे से शिवालय को विशाल और भव्य रूप देना वाकई खास बात है. यहां हजारों शिव भक्त भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर में महाशिवरात्रि, श्रावण मास और स्थापना दिवस के दिन विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन करते हैं. इस प्रसिद्ध मंदिर के बगल से स्वर्णरेखा नदी उत्तरायण बहती है.
Also Read: Jharkhand Tourism: जेल से तैयार होकर आता है बाबा का भव्य श्रृंगार
Sawan 2024: सावन को लेकर है खास तैयारी
सभी शिव मंदिरों की तरह सुरेश्वर महादेव मंदिर में भी सावन को लेकर खास तैयारियां चल रही हैं. श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु 108 फीट ऊंचे शिवालय में बाबा के दर्शन करने आते हैं. इस दौरान सुरेश्वर महादेव मंदिर भक्तों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होता है. सावन के पूरे महीने हर दिन बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है. हर दिन अलग-अलग रूपों में बाबा का श्रृंगार किया जाता है. इसे देखने रात के वक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. कर्नाटक और ओडिशा के कारीगरों द्वारा निर्मित भव्य मंदिर में भक्त 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन भी कर सकते हैं. इस मंदिर में भगवान शिव अपने पूरे परिवार और नंदी के साथ विराजमान हैं. सावन के महीने में बाबा के दर्शन मात्र के लिए लोग व्याकुल रहते हैं. सुरेश्वर महादेव मंदिर दिनभर बाबा के जल अर्पण के लिए खुला रहता है. यह मंदिर अपनी बनावट और शिवलिंग के लिए मशहूर है. सावन के दौरान मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है. सुरेश्वर महादेव मंदिर रांची का प्रमुख पर्यटन और धार्मिक केंद्र है.
Also Read: Jharkhand Tourism: महाभारत से जुड़ा है इस मंदिर का इतिहास, जानिए क्यों है खास