22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस हफ्ते रॉकेट बनेंगे रिलायंस-इन्फोसिस के शेयर, बाजार को दे सकते हैं नई ऊंचाई

Stock Review: सप्ताह के दौरान एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियां जून में समाप्त हुई पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी. सबकी निगाहें कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों पर टिकी रहेंगी.

Stock Review: सोमवार 15 जुलाई से घरेलू शेयर बाजार का नया कारोबारी सप्ताह शुरू हो गया है. इस दौरान वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस नए कारोबारी सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर बाजार को नई ऊंचाई तक ले जाने में मददगार साबित हो सकते हैं. देसी-विदेशी निवेशकों की निगाहें इन कंपनियों के शेयरों पर टिकी रहेगी. वैश्विक रुख, जून के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े और निवेशकों के सेंटीमेंट भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. इसी दौरान मुहर्रम पर बाजार बंद भी रहेगा.

आने वाले रिलायंस-इन्फोसिस समेत इन कंपनियों के नतीजे

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि सप्ताह के दौरान एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियां जून में समाप्त हुई पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह सबकी निगाहें कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों पर टिकी रहेंगी. बजट-पूर्व चर्चाओं से बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.

चीन जारी करेगा जीडीपी का आंकड़ा

संतोष मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन पर सबका ध्यान रहेगा. सप्ताह के दौरान चीन अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का ऐलान करेगा. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के संबोधन, अमेरिका के खुदरा बिक्री के आंकड़े और जापान के वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार को दिशा देंगे. आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का जून तिमाही का नेट प्रॉफिट 20.4 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 4,257 करोड़ रुपये हो गया.

आज थोक मुद्रास्फीति पर रिस्पॉन्स देगा शेयर बाजार

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि सोमवार 15 जुलाई 2024 को बाजार भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रिस्पॉन्स देगा. इस सप्ताह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, इन्फोसिस, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, पेटीएम के तिमाही नतीजे आने हैं. वैश्विक स्तर पर निवेशक चीन के जीडीपी आंकड़ों, अमेरिका के खुदरा बिक्री के आंकड़ों और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दर पर निर्णय से दिशा लेंगे.

ये भी पढ़ें: बीएसई में रॉकेट बन गया TCS का स्टॉक, शेयर बाजार को दी नई ऊंचाई

सेंसेक्स में 523 अंक और निफ्टी में 178 अंक की बढ़त

पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.74 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़ गया. एनएसई निफ्टी 178.3 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 996.17 अंक या 1.24 प्रतिशत के उछाल के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 80,893.51 अंक तक गया. उसी दिन निफ्टी 186.20 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 24,502.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 276.25 अंक या 1.13 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,592.20 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया.

ये भी पढ़ें: HCL Tech के निवेशकों की खुल गई लॉटरी, कंपनी ने डिविडेंड देने का किया ऐलान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें