पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के चाहने वाले लाखों लोग है. उनकी दुनियाभर में फैन फॉलोइंग तगड़ी है. सिंगर कनाडा में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाले थे, तभी उनके मिलने एक खास शख्स पहुंच गया. ये शख्स और कोई नहीं बल्कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो थे. उनके मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जस्टिन और दिलजीत के इस वीडियो पर यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्ट कर रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिलजीत स्टेज पर दिख रहे हैं और तभी उनसे अचानक मिलने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहुंच गए. दोनों फिर एक-दूसरे से गले मिलते हैं. दिलजीत ने येओ आउटफिट पहना और जस्टिन ने व्हाइट टी-शर्ट और भूरे रंग की पैंट पहना था. जस्टिन ने सिंगर की टीम से भी मुलाकात की. इस वीडियो को शेयर कर सिंगर ने लिखा, विविधता कनाडा की ताकत है. पीएम जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते देखने आए. हमने रोजर्स सेंटर में सारे टिकट बेच दिए.
The Great Indian Kapil Show: जब शाहरुख खान ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ, इम्तियाज अली ने खोला राज
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कही ये बात
वहीं, पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी एक्स पर दिलजीत दोसांझ संग इस मुलाकात की तसवीरें और वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, दिलजीत को गुड लक कहने के लिए रोजर्स सेंटर रुक गया. कनाडा एक ग्रेट देश है- जहां एक पंजाबी बॉय ने आकर इतिहास बना दिया.” इसपर रिप्लाई करते हुए सिंगर ने उन्हें थैंक्यू कहा और कहा, आपका यहां आना हमारे लिए सम्मान की बात थी.” इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, एक ही फ्रेम में दो दिग्गज. एक अन्य यूजर ने लिखा, पंजाबियों का जलवा है. कई यूजर्स पर फायर वाला इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे हैं.