Indian Railways: श्रावणी मेला से पहले देवघर और दुमका जिले के रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से अच्छी खबर आई है. रेल मंत्रालय ने मोहनपुर-हंसडीहा व हंसडीहा-दुमका रेल लाइन पर एक सप्ताह के अंदर तीसरे हॉल्ट की स्वीकृति दे दी है.
सर्वाधाम व बढ़ैत के बाद त्रिकुट हॉल्ट की मिली स्वीकृति
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अनुशंसा पर रेल मंत्रालय ने सर्वाधाम व बढ़ैत के बाद त्रिकुट हॉल्ट की स्वीकृति प्रदान की है. मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन पर मोहनपुर जंक्शन व खड़ियाडीह हॉल्ट के बीच त्रिकुट हॉल्ट बनेगा. देवघर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर ट्रेन से गोड्डा जाने के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने त्रिकुट की खूबसूरती देखकर कहा था कि वह रेल मंत्रालय से आग्रह करेंगे कि त्रिकुट हॉल्ट बनाया जाए.
गोड्डा के सांसद ने रेल मंत्री को लिखी थी चिट्ठी, मिल गई मंजूरी
इसके बाद सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पर्यटन के दृष्टिकोण से त्रिकुट हॉल्ट की मंजूरी देने का आग्रह किया. अब जाकर रेलवे ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए हॉल्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक व कॉमर्शियल विंग के डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार मुखर्जी ने 10 जुलाई को पूर्वी जोन के जीएम को पत्र भेजकर त्रिकुट हॉल्ट की स्वीकृति की सूचना भेजी है.
त्रिकुट पर्वत नया रेलवे हॉल्ट बनेगा, बाद में स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा. देवघर से गोड्डा जाने के समय त्रिकुट पहाड़ का बहुत ही सुंदर नजारा दिखता है. त्रिकुट पहाड़ देवघर व बासुकिनाथ में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मनोरम स्थान है. इस हॉल्ट में सभी ट्रेनों का ठहराव होगा. पर्यटक के साथ-साथ मोहनपुर के रेल यात्रियों को भी सुविधा होगी.
डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा
अभी त्रिकुट हॉल्ट बनेगा, बाद में स्टेशन के रूप में होगा विकसित
सांसद डॉ दुबे ने कहा है कि शुरुआत में त्रिकुट हॉल्ट बनेगा. बाद में इसे स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. इस स्टेशन पर किसी बड़े स्टेशन की तरह यात्रियों की सारी सुविधाओं का इंतजाम होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार काम करते रहेंगे. इस हॉल्ट के बनने से देवघर में बाबा बैद्यनाथ और दुमका जिले में बासुकिनाथ की पूजा करने आने वालों को सहूलियत होगी.
Also Read
Shravani Mela: बाबाधाम के लिए चलेंगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें, जानें किन गाड़ियों का होगा ठहराव