Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस का सीरियल तेरी मेरी डोरियां ऑफ-एयर हो चुका है. सीरियल के बंद होने से फैंस थोड़े दुखी है. सीरियल में विजयेंद्र कुमारिया और हिमांशी पाराशर, अंगद और साहिबा का किरदार निभाते थे. आखिरी एपिसोड में मेकर्स ने अंगद और गुरनूर को मिला दिया और कहानी एक हैप्पी नोट पर खत्म हुआ. वहीं, शो ऐसे अचानक क्यों बंद हो गया, इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं. हिमांशी ने इसे लेकर बात की.
तेरी मेरी डोरियां के ऑफ एयर होने पर हिमांशी पाराशर ने कही ये बात
तेरी मेरी डोरियां का आखिरी एपिसोड 14 जुलाई को स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ था. सीरियल में दिखाया गया कि गुरनूर और अंगद मिल जाते हैं और उनके रिश्ते को बरार फैमिली स्वीकार कर लेती है. सीरियल के ऑफ-एयर होने पर हिमांशी पाराशर ने टेलीचक्कर से बातचीत में कहा, जब उन्हें इसके बंद होने की न्यूज मिली तो उनका दिल भर आया था. एक्ट्रेस ने कहा, जब मैंने शो में साहिबा के किरदार की मौत के बारे में जाना तो मुझे काफी दुख हुआ था. सभी के लिए काफी मुश्किल था क्योंकि शो खत्म हो रहा था और सारे लोगों ने आखिरी एपिसोड शूट किया था.
Also Read- Teri meri Doriyaann Last Episode: अंगद और साहिबा का सीरियल हो रहा ऑफ-एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड
जानें तेरी मेरी डोरियां की कहानी
तेरी मेरी डोरियां की कहानी साहिबा और अंगद की थी, जिसके शादी एक समझौता थी. साहिबा की बहन सीरत शादी के दिन भाग जाती है और साहिबा को अंगद से शादी करनी पड़ती है. हालांकि अंगद इस रिश्ते को नहीं मानता और बार-बार साहिबा की बेइज्जती करता है. वक्त बीतने के साथ अंगद और साहिबा दोनों एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते है और फिर उन्हें प्यार हो जाता है. अंगद के पिता की मौत के बाद सीरियल में पांच साल का लीप आया था. लीप के बाद दिलजीत की एंट्री हुई थी, जिसके साथ साहिबा रहती थी. अंगद और साहिबा का एक बेटा भी होता है, जिसका नाम अकीर होता है.