13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

kal ka Rashifal 16 July 2024: कल ये 5 राशि वाले लोग रहेंगे चिंतित, इनके भाग्य में धनलाभ, जानें 12 राशियों का हाल

kal ka Rashifal 16 July 2024: कल आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो कल कर सकते हैं. आइए जानते है कल का दिन कैसा रहने वाला है.

kal ka Rashifal 16 July 2024: मेष राशि : कल का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. कल परीक्षा या प्रतियोगिता के माध्यम से लाभ के योग है. समय रहते अपने स्वभाव और व्यवहार को बदलें, तो अच्छा होगा. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. उधर लेनदेन से बचे मित्रों का सहयोग मिलेगा.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

वृषभ राशि : कल आय के अच्छे योग बना रहे हैं. पारिवारिक लोगों से संबंध मधुर होंगे. कार्यस्थल पर वाद विवाद के जो योग बन रहे हैं, इसलिए सावधानी बरतें. भाग्योदय संभव है, जो भी काम करें, पूरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करें. निश्चित सफल होंगे.
शुभ अंक: 7 शुभ रंग: ब्लू

मिथुन राशि : कल अनावश्यक भाग दौड़ बनी रहेगी. मन चिंतित रहेगा राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफकता पा सकते हैं. वित्तीय निर्णय लेने समय अपने खर्चों का ध्यान रखें. मेडिटेशन लाभप्रद होगा. संतोष परम सुख है. अनावश्यक विवादों में न बोलें नुकसान हो सकता है.
शुभ अंक: 3 शुभ रंग: हरा

कर्क राशि : कल नौकरी पेशा वाले जातक के लिए स्थानांतरण संभव है. व्यापार में तरक्की होगी. आर्थिक मामले सुलझने की उम्मीद है. विरोधी बढ़ेंगे रुचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सुख-सुविधा पर खर्च मानसिक शांति के लिए गणपति आराधना करें.
शुभ अंक: 4 शुभ रंग: सफेद

सिंह राशि : कल अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें. मनोरथ सफल होंगे. किसी को अपने मन की बात बताने का मौका मिलेगा. आय के उत्तम योग हैं. रुके कार्य पूरे होने में अभी समय लग सकता है. विवाद की स्थिति बन सकती है. अपनी वाणी पर संयम रखें.
शुभ अंक: 5 शुभ रंग: गुलाबी

कन्या राशि : कल नौकरी व्यवसाय में परिवर्तन करने वाले जातकों के लिए यह समय उचित नहीं है. आय मध्यम रहेगा. घर में मांगलिक अवसर प्राप्त होंगे. उचित होगा बीती बातों को भुला कर अपने रिश्तों की नई शुरुआत करें. मन को धार्मिक बनाने के लिए कुछ योग जप का साधन करें लाभ होगा.
शुभ अंक: 3 शुभ रंग: आसमानी

तुला राशि : कल कार्य स्थल पर जिम्मेवारी बढ़ेगी. व्यवसाय को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. संतान योग के अवसर बन रहे हैं. मित्र आप के कार्यों में साहयक होंगे. सामाजिक दायरा बढ़ेगा मन को शांत और पवित्र रखने के लिए भक्ति करें.
शुभ अंक: 7 शुभ रंग: काला

वृश्चिक राशि : कल वृश्चिक लग्न वाले जातक महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. कुछ नई योजनाएं भी बनाई और कार्यान्वित की जा सकती हैं. धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी. कार्यस्थल पर सहकर्मी आप की सफलता से ईर्ष्या करेंगे. मां लक्ष्मी की कृपा के लिए सुबह शाम लक्ष्मी जी की आरती करें.
शुभ अंक: 1 शुभ रंग: लाल

Also Read: Surya Gochar 2024: कल सूर्यदेव करेंगे कर्क राशि में गोचर, अगले 30 दिन इनके लिए खास, इनका शुरू होगा बुरा दिन

धनु राशि : कल स्थान परिवर्तन के साथ पदोन्नति के प्रबल संकेत हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. रुके हुए कार्य बढ़ेंगे और रुकावट दूर होगी. मन प्रसन्न रहेगा. बधाएं स्वत दूर होंगे. प्रभु कृपा के लिए सुबह शाम पूजन पाठ किया करें.
शुभ अंक: 9 शुभ रंग: गुलाबी

मकर राशि : कल कार्यस्थल पर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. आमदनी अच्छे रहने के कारण मन प्रसन्न रहेगा. रुके कार्य और योजनाओं को क्रियाशील करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. अपने इष्ट पर भरोसा रखें, सब अनुकूल होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
शुभ अंक: 6 शुभ रंग: ब्लू

कुम्भ राशि : कल मानसिक संतुष्टि बनी रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. नए संपर्क आप को ख्याति दिलवा सकते हैं. घर में मांगलिक योग बन रहे हैं तथा माता-पिता को लेकर थोड़ी परेशानी बन सकती है. जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे.

मीन राशि : कल आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी विकसित होगा. विवाह और संतान के योग बन रहे हैं. घर में मांगलिक कार्य या तीर्थ यात्रा संभव है लक्ष्मी जी की उपासना करें लाभ होगा. आय को लेकर के परेशानी बनी रहेगी. आपका समय शुभ चल रहा है शत्रुओं से सावधान रहे.
शुभ अंक: 9 शुभ रंग:लाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें