13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर ने शुरू किया ‘नया पौधा-नया जीवन’ अभियान, श्रवण कुमार बोले- दवा खाने से बचना है तो एक पौधा जरूर लगाएं

मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में पौधारोपन कर नया पौधा-नया जीवन अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के पहले दिन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक महेश कुमार सुथार, मेयर निर्मला देवी साहू और एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने पौधा लगाया.

प्रभात खबर ने सोमवार को मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज स्थित ऐतिहासिक स्थल गांधी कूप से नया पौधा-नया जीवन अभियान की शुरुआत की. एक महीने तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक महेश कुमार सुथार, मेयर निर्मला देवी साहू और एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने गांधी कूप परिवार में पौधरोपण कर किया. इसके बाद एलएस कॉलेज के बीबीए हॉल में संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस वर्ष एक करोड़ 77 लाख 46 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि पौधरोपण करें. अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाये. इसके लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा.

पौधरोपण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत

मेयर निर्मला देवी साहू ने कहा कि नगर निगम की ओर से भी 49 वार्ड में पौधरोपण के लिए जगह चिह्नित किये गये हैं. एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक महेश कुमार सुथार ने कहा कि पौधरोपण आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है, हम सभी को इस काम के लिये आगे आना होगा. भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीसी राय ने कहा कि हम सभी पर्यावरण के खतरे को समझ कर पौधरोपण करें और पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाये. एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय ने भी लोगों से जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर पौधरोपण की अपील की.

दवा खाने से बचना है तो एक पौधा जरूर लगाएं

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमें दवा खाने से बचना है तो एक पौधा जरूर लगाये. इसके लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा. जब तक लोगों में जागृति नहीं आयेगी, यह अभियान सफल नहीं हो सकता. आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा देनी है तो हमें पौधे लगाने ही होंगे. कहा जाता है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है. युवा संकल्पित होकर इस अभियान को सफल कर सकते हैं. हमारा समाज और देश की जलवायु अच्छी रहे, इसके लिये युवाओं को भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. हम सब मिल कर अपने शहर, राज्य और देश को पर्यावरण संकट से बचा सकते हैं.

33 फीसदी भूमि को करना होगा पेड़ों से आच्छादित

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज 16 फीसदी भूमि पर पेड़ लगे हैं, लेकिन हम लोगों को 33 फीसदी भूमि पेड़ों से आच्छादित करनी होगी, तभी हम जलवायु संकट पर नियंत्रण पा सकते हैं. यह काम सिर्फ सरकार स्तर पर नहीं होगा. इसके लिये हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और पौधारोपण करना होगा. जब तक लोगों में जागृति नहीं आयेगी, यह अभियान सफल नहीं हो सकता. आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा देनी है तो हमें पौधे लगाने ही होंगे.

Also Read: बिहार में इन शिक्षकों की दूरदराज इलाकों में हो सकती है पोस्टिंग, तबादले को लेकर DEO से मांगे गए सुझाव

पिछले साल लगाए गए थे 15 करोड़ 61 लाख पौधे

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पिछले साल सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर 15 करोड़ 61 लाख पौधे लगाये गये थे. हम सभी पौधे लगाने के साथ उसे संरक्षित रखने का भी प्रयास करें, जितना जरूरी पौधा लगाना है, उतना ही उसकी देखभाल भी जरूरी है. तभी हमारा पर्यावरण बेहतर होगा. पौधरोपण कार्यक्रम में स्थानीय संपादक पवन प्रत्यय, यूनिट हेड अमरेंद्र कुमार, विज्ञापन प्रबंधक देवेंद्र त्रिपाठी, फाइनेंस हेड अनिरुद्ध कुमार व प्रभात खबर के अन्य साथी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें