सूर्यगढ़ा. अब गाय और भैंस में गर्भपात व बांझपन की समस्या ब्रूसेला वैक्सीन दूर करेगी. सोमवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला गांव से सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में इस वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने उक्त अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया. मौके पर मौजूद पशु चिकित्सा डॉ धीरज कुमार ने बताया कि इसमें चार माह से आठ माह तक के बछिया व पाड़िया यानी भैंस की बच्ची को टीका लगाया जाना है. सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में तीन चरणों में 5500 पशुओं को टीका लगाया जाना है. इसका मुख्य उद्देश्य पशुओं को गर्भपात से बचाना है. पशुओं में गर्भपात की समस्या होने पर आगे बांझपन की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे पशुपालक को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. गर्भपात की समस्या के साथ बांझपन की समस्या को लेकर पशुपालक लगातार पशुपालन से दूरी बनाते जा रहे हैं. ऐसे में यह टीका पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है