प्रतिनिधि, मधेपुरा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा. प्रशासनिक भवन में अलग-अलग कार्यालय से तीन कर्मचारी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये. जिसमें विधि कोषांग की मनीषा कुमारी, वित्त विभाग की प्रियंका कुमारी एवं लोक सूचना विभाग के शशांक कुमार शामिल हैं.
परीक्षा नियंत्रक को नीचे वाले कार्यालय में बैठने का निर्देश
कुलपति ने परीक्षा विभाग के बरामदे पर रखे अलमीरा को पीछे में खाली पड़े कमरे में रखने का निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा विभाग में सही तरीके से बिजली वायरिंग करवाने व साफ-सफाई कर सुसज्जित तरीके से सभी कार्यालय को चलाने का निर्देश दिया. कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को प्रतिदिन सभी कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कुलपति ने बारी-बारी से प्रशासनिक भवन, वित्त विभाग एवं परीक्षा विभाग के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया. मौके पर बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय, उपकुलसचिव स्थापना डाॅ शंकर कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है