विश्व युवा कौशल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित, पूर्णिया. विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर सहयोग अध्यक्ष डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह ने युवाओं को जागरूक किया. इस अवसर पर सहयोग स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान की ओर से कुशल युवा समृद्धि युवा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह ने विश्व युवा कौशल दिवस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा आज भी कई ऐसे देश और समाज हैं. जहां भारी संख्या में युवा बेरोजगार हैं. यह एक वैश्विक चिंता का विषय बना हुआ है. ऐसे में उन्हें कौशल बनाने और उनकी क्षमता के विकास के लिए जागरूकता पैदा करना ज़रूरी है इसलिए हर साल 15 जुलाई के दिन विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के माध्यम से युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर वॉलिंटियर कोऑर्डिनेटर रवि कुशवाहा, पार्वती कुमारी, मोनू कुमार, अभिजीत कुमार, राजकुमार, दिलीप, आस्था, सतीश, संजीवनी, रूपेश गांधी, रंजीत रमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है