22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

379 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

फोटो-6- जब्त शराब के साथ पुलिस. प्रतिनिधि, सिकटी सिकटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 379 बोतल नेपाल शराब जब्त की है. जबकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर नेपाल की तरफ भाग गया. पीटीसी लाल कुमार यादव ने बताया कि जैसे ही रात्रि गश्ती के लिए पुलिस बल के साथ निकला सिकटी बाजार पहुंचने पर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक पर शराब लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा है. सूचना मिलते ही पीटीसी व बल के जवानों द्वारा वाहन जांच किया जाने लगा. इसी दौरान एक बाइक पर पीछे बंधी बोरी को लेकर एक व्यक्ति भारतीय क्षेत्र में आ रहा था. पुलिस को वाहन जांच करते देखकर बाइक सवार तस्कर बाइक छोड़कर नेपाल के तरफ भाग गया. बाइक की जांच करने पर पर 379 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. इसको जब्त कर लिया गया. —————————————– घर में घुसी कार, बाल-बाल बचे घरवाले फोटो-8-क्षतिग्रस्त कार. नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे महेशपट्टी के समीप रविवार देर रात्रि एक तेज रफ्तार चार कार अनियंत्रित होकर टाटी को तोड़ते हुए घर में प्रवेश कर गयी. अचानक घर में कार घुसने के बाद पूरा परिवार अचंभित हो गया. मालूम हो कि रविवार देर रात्रि बसमतिया-घूरना मार्ग के महेशपट्टी के समीप एक तेज रफ्तार कार वाहन अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति के घर की टाटी तोड़ते हुए घर के अंदर घुस गयी. घटना के बाद सभी कार सवार दुर्घटनाग्रस्त वाहन को छोड़कर भाग गये. घटना के बाद दर्जनों की संख्या में लोगों का भीड़ जमा हो गयी. वहीं सूचना पर पहुंचे घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. ——————————————— बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन फोटो-7-प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी बिजली विभाग की अनियमितता के खिलाफ सोमवार को जमुआ के ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते कार्यपालक अभियंता को लिखित शिकायत देकर जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. मालूम हो कि सरकार के लाख दावे के बावजूद भी अररिया सदर प्रखंड में बिजली व्यवस्था चौपट है. सदर प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या 10 व दो स्थित टेक टोला व बुधवाड़े टोला में आज भी बांस बल्ली के सहारे ग्रामीणों को बिजली मुहैया होती है. कई जगह तो हरे-भरे पेड़ को बिजली का खंभा बना दिया गया है. 440 वोल्ट करंट पेड़ से गुजरना निश्चित तौर पर खतरे को आमंत्रण दे रहा है. हैरत की बात तो यह है कि विद्युत सुचालक टीना के चादर से निर्मित घर के उपर से बांस का गच्चा लगाकर इस गांव के लोगों को बिजली मिल रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इसके कारण बिजली व्यवस्था बदहाल है. उमस भरी गर्मी के बीच भी ग्रामीणों को नियमित रूप से बिजली उपलब्ध नहीं हो रहा है. अजीज ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है. इधर बौची फीडर के जेई अजय पंडित ने बताया कि एजेंसी द्वारा काम किया जा रहा है. जल्द इन समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें