23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर

इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के दस अनुसूचित जनजाति समुदाय के चिन्हित ग्रामीणों का इलाज हुआ.

ठाकुरगंज . वनवासी कल्याण आश्रम एवं मां जानकी स्वास्थ्य सेवा यात्रा के द्वारा केे निः शुल्क चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के दस अनुसूचित जनजाति समुदाय के चिन्हित ग्रामीणों का इलाज हुआ. इस चिकित्सा शिविर में पटना से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा आदिवासी समुदाय सहित अन्य ग्रामीणों को निःशुल्क उपचार एवं परामर्श के साथ मुफ्त दवा भी उपलब्ध कराई गयी. ग्रामीणों को जागरूक करते हुए इस मौके पर उपस्थित सभी चिकित्सकों ने कहा कि सभी बीमारियों की एकमात्र जड़ गंदगी है. स्वच्छता व सावधानी अपनाकर हम अनेक प्रकार की बीमारियों से बच सकते है. साथ ही गंभीर बीमारियों से समाज में जन जागरूकता फैलाकर ही बचा जा सकता है. चिकित्सकों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहने के कारण मलेरिया के मरीज ज्यादा मिले. सभी को अपने घर एवं चापाकल तथा कुआं पर स्वच्छता बनाये रखने की सलाह दी गयी. वहीं वनवासी कल्याण आश्रम के मुकेश हेमब्रम ने बताया कि भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं जागरुकता अभियान के तहत पीएमसीएच पटना एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज के चिकित्सकों के द्वारा ठाकुरगंज के अंतर्गत हुलहुली, डोहाडांगी, धापोडांगी, योगीटोला, जानुमवीर, बन्दहाटोला, बुटीझाड़ी, खोशीडांगी आदि सहित कुल दस गांवों में निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं जागरुकता शिविर आयोजित की गई, जिसमें कुल 600 लोगों का निःशुल्क उपचार किया. वहीं इस शिविर में चिकित्सकों की टीम में पीएमसीएच पटना से डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ श्रुति कुमारी एवं डॉ दीप्ति कुमारी तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज से डा जसप्रीत सिंह बेदी (सर्जन), डा प्रणय वीरेंद्र (मेडिसिन), डा रोशन कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डा प्रजापति हर्ष (डीवीएल), डा कमल नयन विश्वास (नेत्र), डा गरप्रीत सिंह (ईएनटी), डा मोहित कुमार (ऑर्थो) एवं डा प्रांजल कुमार (फार्मासिस्ट) ने अपनी महत्ती सेवाएं प्रदान की. वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वनवासी कल्याण आश्रम के मुकेश हेंब्रम, शिव शंकर महतो देवदास, नितेश कुमार सिंह, दुर्गा उरांव, रवि लाल सिंह, विकास सोरेन, वकील मुर्मू, राम नाथ सदा, संजय मरंडी, संजय सिंह, उषा देवी, दुर्गेश पासवान, मंजू देवी आदि ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें