प्रतिनिधि, किशनगंज मोहर्रम पर्व को जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए है. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मिली जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा को लेकर कुल 277 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. मोहर्रम कमेटियों को पूर्व की बैठक में यह निर्देश दिया गया था कि बिना लाइसेंस मुहर्रम के दौरान कोई भी जुलूस नहीं निकालना है. तय रूट होकर ही जुलूस निकाला जाना है. उपद्रवी व अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था की मोनेटरिंग को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला व प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष आपदा कार्यालय परिसर में बनाया गया है जिसका नंबर 06456/225152 है. प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रखंड के मुख्य थानों में होंगे और नियंत्रण कक्ष मंगलवार को सुबह 6 बजे से कार्यरत रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार व्यवस्था की मोनेटरिंग करेंगे. ठाकुरगंज क्षेत्र में एसडीपीओ टू व्यवस्था की मोनेटरिंग कर रहे हैं. एसपी सागर कुमार ने कहा कि मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है. मोहर्रम के जुलूस के मार्ग की जानकारी पूर्व से ही ली जा रही है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है