15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउन शुगर, गांजा व दो गोली के साथ चार युवक पकड़ाये

नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर नंदन पहाड़ के समीप छापेमारी की. मौके पर से बाबा ग्रुप से ताल्लुक रखने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया.

वरीय संवाददाता, देवघर: नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर नंदन पहाड़ के समीप छापेमारी की. मौके पर से बाबा ग्रुप से ताल्लुक रखने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के केकेएन स्टेडियम के समीप निवासी राजा धपरा सहित बिलासी टाउन सिमरगढ़ा निवासी विशाल गुप्ता, शिक्षा सभा चौक के समीप निवासी जय गिरी व प्रशांत द्वारी शामिल हैं. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने चार ग्राम ब्राउन शुगर, 36 ग्राम गांजा व दो गोली जब्त की है. इस संबंध में एसआइ नवीन कुमार की शिकायत पर नगर थाने में इन चारों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश कराया गया तथा कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि नंदन पहाड़ के समीप उक्त सभी जुटकर श्रावणी मेला में आने वाले बाहरी दुकानदारों से लूटपाट व रंगदारी वसूली की योजना बना रहे थे. इस बारे में गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की और सभी को दबोच लिया.हाइलाइट्स -नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को भेजा जेल -पुलिस को पूछताछ में बताया कि श्रावणी मेला में दुकानदारों से रंगदारी व लूटपाट की थी योजना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें