21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

” जड़ों से जुड़ाव” कार्यक्रम के जरिये लायंस क्लब के सामाजिक कार्यों पर डाला प्रकाश

लायंस क्लब की मधुपुर इकाई का 58वां स्थापना स्थापना दिवस सह इंस्टालेशन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नये सदस्यों को सदस्यता दिलायी गयी और क्लब के कार्यों के बारे में बताया.

मधुपुर . शहर के एक निजी होटल सभागार में लायंस क्लब आफ मधुपुर का 58वां स्थापना सह इंस्टालेशन समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य आतिथि जिलापाल लायन सीमा वाजपेयी, इंस्टालेशन आफिसर राजीव लोचन व अन्य पदाधिकारियों ने किया. राजीव लोचन ने सत्र 2024- 25 के पदाधिकारियों अध्यक्ष शौकत नाज, सचिव लायन अटल चौरसिया, कोषाध्यक्ष लायन राजेश तिवारी के साथ अन्य पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. दो नये पुरुष व दो महिला सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलायी गयी. मौके पर जिलापाल सीमा ने कहा कि लायंस क्लब 210 देशो में सक्रिय है. वहीं राजीव लोचन ने बताया कि पिछले 57 सालों से लायंस क्लब मधुपुर ने अपने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों जैसे पेयजल व जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न वितरण आदि के जरिये सामाजिक कार्यो में योगदान देता आ रहा है. वहीं जमशेदपुर, दुमका व गिरिडीह से आये लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने पर्यावरण को संरक्षित, ग्लोबल वार्मिंग से बचाव व सशक्त क्लब बनाने की दिशा में अपने विचार रखे. क्लब अध्यक्ष लायन शौकत नाज ने बताया कि इस कार्यकाल का नाम ”जड़ों से जुड़ाव” इसलिए रखा है, क्योंकि क्लब अपने सेवा कार्यो को राष्ट्रहित, जनहित व पर्यावरण संरक्षण के साथ- साथ जरूरतमंदों के लिए समर्पित करता है. इस दौरान वर्ष 2023 -24 में किये गये कार्यों से पूर्व सचिव प्रेम पाठक ने अतिथियों व पदाधिकारी को अवगत कराया. कार्यक्रम का मंच संचालन लायन सुरेश चंद्र मिश्र, लायन महेश बथवाल व सुमंत गुटगुटिया ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष विनोद लच्छीरामका ने किया. मौके पर लायंस क्लब मधुपुर के जोन चेयर पर्सन लायन डा. अरुण गुटगुटिया, उपाध्यक्ष लायन सुभेंदु दा, वरिष्ठ लायन सदस्य महेंद्र घोष, के अलावा लायन मंसूर अंसारी, विजय लच्छीरामका, शाहिला सरफराज, श्याम टिबरेवाल, मनोज डालमिया,सुमन चौधरी, विकास डालमिया, दीपक जायसवाल, राहुल कोठारी, रामानुज मिश्रा, रूपेश मोदी, विमल टेकरीवाल समेत गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें