24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द बनेगा डेरामारी मोजाबारी में 4.62 करोड़ की लागत से मार्केटिंग कम्प्लेक्स – मुजाहिद

पूर्व विधायक कोचाधामन सह सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 मुजाहिद आलम के प्रयास से बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत लगातार हो रहा है

-पूर्व विधायक कोचाधामन सह सचिव अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 मुजाहिद आलम के प्रयास से बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत लगातार हो रहा है विकास कार्य. प्रतिनिधि, किशनगंज अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन डेरा मारी मोजाबारी में 4.62 करोड़ की लागत से भव्य मार्केटिंग कम्प्लेक्स के निर्माण के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम,पटना से टेंडर जारी हो गया है. इस संबंध में सचिव अंजूमन इस्लमिया वक्फ नंबर 1257 के सचिव व पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि टेंडर डालने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2024 है. उक्त मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण डेरामारी मोजाबारी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के सामने किशनगंज -बहादुरगंज मुख्य सड़क के पश्चिम में जल्द शुरू होने की उम्मीद है. अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन मोजाबारी,डेरामारी में पौआखाली जाने वाली सड़क के किनारे 72 लाख की लागत से सेल्फ डिपोजिट स्कीम के तेहत मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण कार्य के प्रस्ताव को बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड,पटना से अनुमोदन मिल चुका है. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जायेगा. साथ ही अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन कुतुबगंज, चूड़ी पट्टी में जी 3 बहुउद्देशीय वक्फ भवन के शेष भाग चहारदिवारी,मिट्टी भराई एवं पेभर ब्लाक कार्य हेतु बिहार राज्य भवन निर्माण निगम पटना द्वारा 97,46 ,495 रूपिए का टेंडर जारी किया गया है. टेंडर डालने की आखिरी तारीख 26-07-2024 है. पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के प्रयास से पूर्व में अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन कुतुबगंज, चुड़ी पट्टी में 10 करोड़ की लागत से G 3 बहुउद्देशीय वक्फ भवन का निर्माण कराया गया है.साथ ही अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की पांच एकड़ जमीन पर डेरामारी मोजाबारी में 55 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का भवन निर्माण कराया जा चुका है. जहां पर सृजित पदों पर बहाली की प्रक्रिया दो माह के भीतर पूरी कर ली जायेगी. साथ ही आने वाले सत्र से पढ़ाई भी शुरू कर दी जायेगी. जहां हर साल प्रवेश परीक्षा के आधार पर पचास अल्पसंख्यक लड़कों एवं पचास अल्पसंख्यक लड़कियों का नामांकन होगा जिनकी 09 वीं से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई का खर्चा बिहार सरकार, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उठाएगी. अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उक्त आवासीय विद्यालय से छात्रावास आने जाने के लिए किशनगंज बहादुरगंज पथ पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण का जिम्मा बी एस आर डी सी, पटना में प्रक्रियाधीन है. उक्त सभी निर्माण कार्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना चैयरमेन इरशादुल्लाह, अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के अध्यक्ष नौशाद आलम, जिला औकाफ कमिटी के सचिव प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी, उपाध्यक्ष कारी मशकूर अहमद, उपसचिव शफीकुर रहमान सहित अन्य सदस्यों का भी सराहनीय योगदान रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें