सरायगढ़ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा 15 जुलाई से 29 जुलाई 2024 तक चलने वाले ब्रुसेलोसिस टीकाकरण अभियान का शुरुआत सोमवार को चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 09 में गंगाय मुखिया के पशु से स्थानीय मुखिया गणेश राम के द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया. इस टीकाकरण अभियान में सरायगढ़ पशु चिकित्सालय के भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ अमिताभ झा, शाहपुर पृथ्वी पट्टी चिकित्सालय के डॉ रविंद्र नाथ टैगोर, लालगंज पशु चिकित्सालय के डॉ अखलाख सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. पशु चिकित्सक अमिताभ ने बताया कि मादा पाड़ी पशुओं में ब्रूसेलोसिस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ चांदपीपर गांव से किया गया. प्रत्येक गांव में 4 से 8 माह की पाड़ी एवं बाछी में ब्रूसेलोसिस रोग संक्रामक गर्भपात के विरुद्ध निःशुल्क टीकाकरण अभियान घर- घर जाकर चलाया जा रहा है. जो तीन चरणों में चलेगा. उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान से पशुपालकों को पशुओं में होने वाली गर्भपात रोग से मुक्ति मिलेगी. चिकित्सक अमिताभ ने बताया कि प्रखंड में 64 सौ डोज उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है