वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर अस्पताल के एमसीएच में कहने के लिए 12 महिला चिकित्सक हैं. लेकिन अधिकांश अस्पताल में नहीं रहतीं. बार-बार मरीज व उनके परिजन अधीक्षक, सिविल सर्जन काे फाेन कर इसकी शिकायत करते रहते हैं. खासकर रात में चिकित्सक के नहीं रहने पर मरीज काे निजी अस्पताल जाना पड़ता है. लगातार शिकायत मिलने के बाद सीएस ने अधीक्षक डाॅ बीएस झा से गायब रहने वाली महिला चिकित्सकाें का वेतन राेकने की बात कही है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात में भी चिकित्सक एमसीएच में मौजूद नहीं थीं. दो गर्भवती आकर लौट गयीं और सीएस इसकी शिकायत की है. इस शिकायत के बाद चिकित्सकों से शाेकाॅज मांगा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है