बैरगनिया. नेपाल के रौतहट जिल अंतर्गत गढ़ीमाई नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन लक्ष्मीपुर में बागमती नदी में नहाने करने गया एक किशोर लापता है, जबकि दूसरे को ग्रामीणों से बचा लिया है, जिसका इलाज चल रहा है. लापता किशोर की तलाश सशस्त्र पुलिस के गोताखोर कर रहे हैं. जिला पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी एलिजा गिरी ने नेपाली मीडिया को बताया कि रौतहट जिला अंतर्गत गढ़ीमाई नगरपालिका स्थित वार्ड नंबर तीन लक्ष्मीपुर गांव के हसबुदिन कबाड़ी के पुत्र सफर कबाड़ी (10 वर्ष) सोमवार की दोपहर में अपने दो साथी संग नहाने बागमती नदी में गया था. नहाने के क्रम में सफर कबाड़ी व सैदुल कबाड़ी (13 वर्ष ) पानी मे डूबने लगा. तब आसपास के ग्रामीणों ने सैदुल को बचा लिया, लेकिन सफर लापता हो गया. बचाए गए किशोर का इलाज गरुडा स्थित रोमा अस्पताल में चल रहा है. वहीं, तीसरा साथी हसर कबाड़ी (8 वर्ष ) काफी डरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है