फायरिंग व मारपीट की घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. शोर-शराबे की आवाज सुनकर अपराधियों ने अपने आप को असुरक्षित महसूस किया तो घटना स्थल के समीप ही अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही फरार हो गया. इसके बाद जख्मी ऋषिकेश जायसवाल को इलाज के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर डीएसपी तनु दत्ता, इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. वहीं, घटनास्थल के समीप से कारतूस के तीन खोखे बरामद किया.
घटना की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. घटना का जल्द ही उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
— अतुल दत्ता, डीएसपी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है