रांची. पटना के दीघा स्थित डॉन बॉस्को अकादमी में आयोजित रीजनल कराटे चैंपियनशिप के अंडर-14, 17 व 19 में रांची जोन की बालिकाएं रनर अप बनी. इस चैंपियनशिप में बिहार और झारखंड के विभिन्न जोन से अंडर-14, 17 और 19 बालिका व बालक वर्ग में लगभग 150 खिलाड़ी शामिल हुए. वहीं रांची जोन से बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, नामकोम और बिशप वेस्टकॉट बॉयज़ स्कूल नामकोम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण, आठ रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किया. इस चैंपियनशिप के सभी स्वर्ण पदक विजेता नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. कोच विमल नाग, अनिल शर्मा और विनीत कुमार यादव के मार्गदर्शन में सभी खिलाड़ियों ने जीत हासिल की. प्राचार्य जे एडविन, प्राचार्य एन जेकब और प्राचार्य जेजे एडविन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है