19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखबाना गांव में 50 पौधे लगाये गये

सुखबाना गांव में 50 पौधे लगाये गये

प्रभात खबर द्वारा पौधा लगाएं-जीवन बचायें अभियान के तहत गढ़वा प्रखंड के नवादा पंचायत के सुखबाना गांव में पौधारोपण किया गया. इस दौरान आम, अमरूद, कटहल, बेल, सागवान, करंज, नीम, पीपल के पौधे लगाये गये. कार्यक्रम की शुरूआत पंचायत के मुखिया सुरेंद्र यादव ने पौधारोपण कर की. इसके बाद पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर मेहता उर्फ बबलू मेहता, समाजसेवी लीलावती तिवारी, कमल किशोर तिवारी, गायत्री परिवार के अनिल विश्वकर्मा, नीतेश कुमार व राजकुमार चौहान ने भी पौधे लगाये. इस अवसर पर मुखिया सुरेंद्र यादव ने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में पौधारोपण के प्रति जागरूकता आयेगी. यह कार्यक्रम सबके लिए अनुकरणीय है. बीडीसी नंदकिशोर मेहता ने कहा कि प्रभात खबर के इस अभियान से प्रभावित होकर लोग पेड़-पौधों का महत्व समझेंगे और पर्यावरण संरक्षण में भूमिका निभायेंगे. समाजसेवी लीलावती तिवारी ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान सामयिक है. इस समय सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का कार्य करना चाहिए. अन्यथा आनेवाला समय काफी भयावह होगा.

500 पौधे लगाने का है लक्ष्य : प्रभात खबर द्वारा पौधा लगाएं-जीवन बचायें अभियान की शुरूआत 15 जुलाई से की गयी है. यह अभियान प्रभात खबर के 40वां स्थापना दिवस 14 अगस्त तक क्रमवार ढंग से चलेगा. इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें