प्रभात खबर ने जिला मुख्यालय में सोमवार को पौधा लगाएं- जीवन बचायें अभियान की शुरूआत की. इस अवसर पर पौधारोपण एवं पौधा वितरण के साथ जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय जीएन कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम से की गयी. इस दौरान बच्चों को एक-एक पौधा लगाने और अपने घर-परिवार एवं टोले में लोगों को पौधा लगाने एवं इनके संरक्षण के लिए जागरूक करने की शपथ दिलायी गयी. इसमें बच्चों के साथ शिक्षक भी शामिल हुए. इसके बाद विद्यार्थियों के बीच पौधा वितरण किया गया. अभियान के पहले दिन गढ़वा प्रखंड के नवादा पंचायत के सुखबाना गांव में विभिन्न प्रकार के 50 पौधे लगाये गये. वहीं विद्यार्थियों के बीच 100 पौधे बांटे गये.
विद्यार्थियों को पौधों का महत्व बताया : जीएन कॉन्वेंट में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने विद्यार्थियों को पौधों का महत्व बताया. साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. पौधे कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हमारे लिए ऑक्सीजन देते हैं. साथ ही वे हमें विभिन्न प्रकार के फल एवं लकड़ियां भी प्रदान करते हैं. इतना ही नहीं पेड़ बादल को आकर्षित कर जल बरसाने में भी भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ोेें की संख्या कम होने के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है. गढ़वा जिले में 30 प्रतिशत वन क्षेत्र हैं. जबकि कम से कम 35 प्रतिशत होना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ विनोद पाठक ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य वसंत ठाकुर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है