मेदिनीनगर. पलामू जिले में पिछले दो माह से रोटावायरस वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. जिस कारण नवजात बच्चों को सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर अभिभावक परेशान हैं. जानकारी के अनुसार रोटावायरस वैक्सीन पलामू प्रमंडल के साथ-साथ पूरे राज्य में ही उपलब्ध नहीं है. रोटावायरस वैक्सीन से छोटे बच्चे को वायरल डायरिया, उल्टी व बुखार जल्दी नहीं होता है. जिस कारण इस वैक्सीन को पांच साल से नीचे के बच्चों को सरकारी अस्पतालों में दिया जाता है. फिलहाल जिले के सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण बच्चों के माता-पिता काफी परेशान हैं. क्योंकि अभी बरसात का मौसम शुरू हुआ है. इसमें बच्चों को डायरिया होने का ज्यादा डर रहता है. जानकारी के अनुसार इस मामले में सांसद वीडी राम ने जिले के डीसी से भी बात की है. डीसी ने आश्वस्त किया है कि इस मामले को देखा जा रहा है.
राज्य से मिलने के बाद दी जायेगी दवा :
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दो महीने से जिले में रोटावायरस वैक्सीन नहीं है. जब राज्य से आपूर्ति की जायेगी, तब यह वैक्सीन बच्चों को दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है