संवाददाता, सीवान. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 17 जुलाई को मुहर्रम है. मोहर्रम को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है. पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश भी दिया गया है. प्रशासन की तरफ से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. अतिसंवेदनशील, संवेदनशील सहित अन्य चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था के लिये 485 दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं शहर में जगह-जगह गश्ती दलों को भी लगाया गया है. वे अलग-अलग शिफ्ट में गश्त करेंगे. मुहर्रम को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मोहर्रम पर्व को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. डीएम व एसपी ने कहा है कि सीवान अनुमंडल क्षेत्र में 341 और महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में 144 दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति वाले स्थान पर 16 जुलाई को प्रात: 10 बजे तक पहुंच जाएंगे और जुलूस के बाद स्थिति सामान्य रहने पर ही अपनी प्रतिनियुक्ति स्थान छोंड़ेगे. डीएम व एसपी ने सभी एसडीओ व बीडीओ को निर्देश दिया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरा लगवायें. बीडीओ व थानाध्यक्ष परिचय पत्र निर्गत करेंगे. नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई को ले निर्देश जारी किया गया है. जहां-जहां विद्युत तार लटके हुये है अथवा जर्जर है. उसे ठीक करने का निर्देश बिजली कंपनी के अधिकारियों को दिया गया है. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि नियंत्रण कक्ष में चिकित्सा टीम को भी प्रतिनियुक्त करेंगे. वे आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक मौजूद रहेंगे. अग्निशमन पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि एक अग्निशमन वाहन को नियंत्रण कक्ष में तैयार हालत में रखेंगे. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय के जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गयी है. जिसके प्रभार में वरीय उप समाहर्ता नीलम कुमारी रहेंगी.जिला नियंत्रण कक्ष में 06154- 242000 दूरभाष संख्या काम करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है