कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के मिड़चाई बाड़ी चौक स्थित एक कपड़े की दुकान में ग्राहक बनकर आई तीन महिलाओं को दूकान से कपड़े की चोरी करते दुकानदार ने पकड़ लिया और उसे सहायक थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया है. मिड़चाई बाड़ी स्थित एक कपड़े की दूकान में तीन महिलाएं बच्चें के कपड़े का डिमांड करने लगी, दुकानदार कपड़े दिखाने में लग गया. मौका देखकर तीनों महिलाओं ने कपड़े दिखाने के दौरान अपने थैले में कपड़ा भरकर वहां से फरार हो गयी. इसके बाद दुकानदार की शोर पर स्थानीय कुछ लोगों ने उन महिलाओं को रोक लिया. बस फिर क्या था आसपास की दुकानदार और लोग एकजुट हुए और पहले तो लोगों से नोक-झोंक हुई फिर कुछ महिलाओं ने मिलकर दो-चार थप्पड़ लगाकर पूछताछ करना शुरू कर दिया. थैले की तलाशी ली गयी तो उससे टी-शर्ट और अंडरवियर भरा पड़ा था. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है तीनों महिला कोरिया टोली की रहनेवाली है. जबकि दुकानदार विनोद यादव ने बताया कि मिरचाईबाड़ी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी यह महिलाओं का गैंग कपड़ा दिखाने के नाम पर मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देती है. हालांकि इस बार वह पकड़ी गयी. फिलहाल दुकानदार ने थाने में लिखित शिकायत की है, जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है