13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकार बनाएंगे सिक्की पर मधुबनी पेंटिंग

झंझारपुर के कलाकारों को सिक्की पर मुधुबनी पेंटिंग की कला सिखाई जाएगी.

झंझारपुर. झंझारपुर के कलाकारों को सिक्की पर मुधुबनी पेंटिंग की कला सिखाई जाएगी. प्रशिक्षण के लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से टीम कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करेंगे. प्रखंड के खरड़क मोड़ के समीप प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण का आयोजन उपेंद्र महारथी सिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा किया जाएगा. मास्टर ट्रेनर चंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि अभी देश में सिक्की कला से निर्मित सामाग्री की मांग बढ़ गई है. विदेश से भी इसकी मांग हो रही है. प्रशिक्षण के अभाव में उनके द्वारा कारीगरी करने में परेशानी हो रही थी. प्रशिक्षण के बाद मांग को अब बढ़िया स्तर से पूरा कर दिया जाएगा. प्रशिक्षक का दावा है कि खरड़क के समीप पहली बार सिक्की कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण धीरे-धीरे जिले हर प्रखंड में होगी. हर चरण में 30-30 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा. बताया कि सिक्की के विभिन्न जगह पर दुकान होना जरूरी है. प्रशिक्षण के बाद रोजगार कर सकेंगे. सिक्की कारीगरों का होगा उत्थान उपेंद्र महारथी सिल्प अनुसंधान संस्थान के रवि चौधरी बताते हैं कि सरकार चाहती है कि सिक्की कलाकारों का उत्थान हो. उनके लिए रोजगार का रास्ता खुले. इसलिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. राज्य के दुकानदार उनके पास खरीदने के लिए पहुंचेंगे. 50 दिन का होगा प्रशिक्षण खरड़क गांव में कलाकारों को सिक्की कला का 50 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग की शुरुआत 16 जुलाई से होगी. प्रारंभिक चरण में 30 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान हर दिन उन्हें 300 रुपये भी दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें