29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौधों के संरक्षण व संवर्धन के लिए मिलकर करें काम : एसडीओ

रोटरी क्लब चकिया को काफी मजबूत बताते हुए पौधारोपण के साथ-साथ पौधों के संरक्षण व संवर्धन पर मिल कर काम करने की जरूरत

चकिया. रोटरी क्लब चकिया का दसवां स्थापना दिवस रविवार देर शाम स्थानीय एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ शिवानी शुभम, सभापति पवन सर्राफ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष व सचिव ने नए अध्यक्ष हरजित सिंह राजू और सचिव प्रो. संतोष आनंद को कॉलर एक्सचेंज कर कार्यभार सौंपा. इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीओ ने अपने संबोधन में रोटरी क्लब चकिया को काफी मजबूत बताते हुए पौधारोपण के साथ-साथ पौधों के संरक्षण व संवर्धन पर मिल कर काम करने की जरूरत बताई. उन्होंने उम्मीद जताई कि चकिया रोटरी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में जरूर सफल होगी. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार ने रोटरी चकिया द्वारा वर्ष 2023-24 मे किए गए कार्यों को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा. जिसके बाद नव मनोनीत अध्यक्ष हरजित सिंह राजू ने चालू सत्र में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी विस्तार से दी.इस अवसर पर रिजनल डायरेक्टर देवजीत मुखर्जी ने बताया कि रोटरी ऐसे कैंसर रोगी जो 18 वर्ष से कम उम्र के है उनका पूरा तथा 18 वर्ष से अधिक के रोगियों का पचास प्रतिशत खर्च उठाएगी.इसके अलावा ऐसे बच्चे जिनके दिल में सुराख़ है उनके इलाज का भी पूरा खर्च वहन करेगी.समारोह को सभापति पवन सर्राफ, असिस्टेंट गवर्नर स्टेनली पिल्लई सहित अन्य ने भी संबोधित किया. इस मौके पर तीन नए सदस्यों रीमा कुमारी,अजी अब्राहम व अंकित सिंह को रोटरी पिन देकर सदस्यता ग्रहण कराई गई.कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन केसर सिंह ने किया.इस मौके पर मोतिहारी से आए रोटेरियन सहित चकिया क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें