समस्तीपुर. जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. आगामी 17 जुलाई को मुहर्रम के ताजिया मिलान और पहलाम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. शहर व आसपास के इलाके में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक विभिन्न मार्ग में डायवर्जन लागू रहेगा. आगामी 17 जुलाई को दलसिंहसराय से मुसरीघरारी की ओर आने वाले हल्के वाहन हुड़ैया पेट्रोल पंप के पास पक्की सडक से दाहिने मुड़ते हुए रूदौली मोड के समीप आकर समस्तीपुर के लिए प्रस्थान करेगी. ताजपुर से मुसरीघरारी की ओर जाने वाले हल्के वाहन गंगापुर से बाएं सड़क से रहीमपुर रूदौली होते हुए समस्तीपुर के तरफ प्रस्थान करेगी. सरायरंजन से मुसरीघरारी के ओर जाने वाले हल्के वाहन उदानपट्टी के पास बायीं सड़क से होते हुए मुसरीघरारी बस स्टैंड की ओर जायेगी. समस्तीपुर से मुसरीघरारी जाने वाले वाहनों को आवश्कतानुसार रोकते हुए विभिन्न संपर्क मार्ग से गंतव्य की ओर डायवर्ट किया जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी आशीष रंजन ने बताया कि रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराया जायेगा. सुबह सात बजे से ही सभी प्रमुख चौराहों पर दंडाघिकारी और फोर्स तैनात कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है