12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभावित बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य कर्मियोंको मिला निर्देश

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है.

मोहिउद्दीननगर . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी है. संभावित बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां पूरी की कर ली गई है. इसे लेकर सोमवार को सीएचसी के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने की. संचालन अजय कुमार सिंह ने किया. इस दौरान बताया गया कि बाढ़ प्रभावित प्रखंड होने के कारण फ्लड रैपिड रिस्पांस टीम गठित की गई है. यह टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेगी. साथ ही जहां मेडिकल सहायता की आवश्यकता होगी, वहां मरीजों की जांच करेगी. टीम के पास आवश्यक दवाओं के साथ पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर भी रहेगा, जो आवश्यकता अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव करेगी. इसके साथ प्राथमिक विद्यालय चापर, कुरसाहा बांध, मनियर पुल, चकजोहरा व बलुआही में मेडिकल टीम तैनात रहेगी. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी ऑनलाइन इंटेंड करके आवश्यक दवाएं प्राप्त करेंगे. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सूचीबद्ध करेंगे. ताकि उन्हें आपात स्थिति में सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिल सके. इस मौके बी एंड एमई खुशबू कुमारी, नूतन कुमारी,पूजा कुमारी, सुजाता कुमारी, चांदनी कुमारी, कुमकुम कुमारी, गुंजन कुमारी, मिथिलेश अर्चना, अरुणा कुमारी, अनिता कुमारी, नेहा कुमारी, हीरा कुमारी, मुस्तफा खान,अनिल सिंह, मान सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें