आरा
. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मुहल्ले में सोमवार की दोपहर दीवार गिरने व मलबे के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिला के मुसेपुर थाना क्षेत्र के महुआनी बिंद टोली गांव निवासी मानक महतो का 33 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा महतो है एवं वह पेशे से मजदूर था. वह 15 वर्ष से टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली वार्ड 6 मोहल्ले में अपने ससुराल में ही रहता था. इधर मृतक के साला सूरज ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह मिल्की मुहल्ला में मजदूरी का काम करने गये थे. सोमवार की दोपहर जब वह वहां पर दीवार तोड़ रहे थे. उसी दौरान दीवार भड़बड़ा कर उनके ऊपर गिर पड़ी और वह मलबे के नीचे दब गये. सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी बुलवाकर मलबे को हटाकर मजदूर को निकल गया. इसके बाद सूचना पाकर परिजन भी वहां पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी मंजू देवी व पांच पुत्री काजल, पूजा, चंदा, प्रति एवं अर्चना है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मंजू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है