हाथियों के आतंक ने एक बार फिर लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार की रात हाथियों ने बदगांवा पंचायत के नावाटांड़ में कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि इससे पहले शनिवार की रात हाथियों के झुंड ने पहाड़पुर में लोगों के घरों को तोड़ा था. इधर घटना की सूचना के बाद सोमवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू नावाटांड़ गांव पहुंचे. बीडीओ मनोज कुमार मरांडी व वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ क्षतिग्रस्त घरो का जायजा लिया. विधायक ने तत्काल सभी पीड़ित परिवार को एक एक क्विंटल अनाज देने का निर्देश दिया. वन विभाग को मुआवजा के लिए दस्तावेज लेने व बीडीओ को अबुआ आवास का सूची को देखकर पीड़ित लाभुकों को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. वन विभाग को वाट्सअप ग्रुप में स्थानीय युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिया गया ताकि समय पर हाथियों के विचरण की सूचना मिल सके. बता दें कि पीरटांड़ इलाके में लंबे समय से हाथियों का आतंक जारी है. अब तक सैकड़ों घरों को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है. जबकि हज़ारों किसानों के फसलों को नष्ट किया गया है. हाथी के आतंक से पीरटांड़ प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. पीड़ितों में फुचु मुर्मू, बरसा मांझी, मदन मांझी, सुखलाल मांझी, सोनाराम मांझी, सुभाष मुर्मू, रति महतो, मेघलाल महतो व साहबराम मुर्मू शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है