बोकारो. बीएसएल के सिविल अभियंत्रण विभाग के सभागार में गैस सुरक्षा प्रशिक्षण पर सोमवार को अयोजित कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह ने किया. श्री सिंह ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को काम के दौरान पूरी तरह सतर्कता व गैस सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया. विभागीय सुरक्षा अधिकारी बीभी चंद्रा ने कर्मियों को सुरक्षित तरीके से काम करने व गैस सुरक्षा प्रशिक्षण की महत्ता के बार में बताया. कार्यक्रम में सिविल अभियंत्रण व एसआइजी विभाग के कुल 35 अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे. गैस सुरक्षा पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी : आशीष बघेल, उप प्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) ने गैस सुरक्षा पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. सीईडी के महाप्रबंधक आरके पात्रो, सहायक महाप्रबंधक ज्योति, एम काशिफ, पी मिंज, जे. इमाम, वरीय प्रबंधक एके धीरज के साथ सीइडी व एसआईजीएस विभाग के कार्मिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है