राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित गांव डकैता के ग्रामीणों ने ललमटिया चौक के ग्रामीण बैंक के पास सुबह 9 से 10 बजे तक सड़क पर खाली बर्तन रखकर सड़क जाम किया. ललमटिया बोआरीजोर मुख्य मार्ग पूरी तरह से एक घंटा जाम हो गया. ग्रामीण ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि राजमहल परियोजना ग्रामीणों शोषण कर रही है. गांव के ग्रामीण अपनी जमीन परियोजना को दिया है तथा परियोजना से प्रभावित भी है. प्रबंधन द्वारा गांव में बोरवेल किया गया था. लेकिन बोरवेल में खराबी है तथा पाइपलाइन भी नहीं हो सका है. इससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. प्रबंधन को कई बार बोरवेल ठीक करने के लिए पत्र दिया गया था. लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किये जाने के कारण ग्रामीण सड़क जाम करने के लिए मजबूर हो गये है. वहीं, सड़क जाम की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया तथा परियोजना के पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर ग्रामीण को पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कहा. प्रबंधन द्वारा बोरवेल ठीक करने का आश्वासन दिया गया. आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण सड़क जाम हटा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है