कटिहार. स्नातक पार्ट वन सेमेस्टर प्रथम सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर गति तेज होने लगी है, नामांकन फॉर्म जांच को लेकर केबी झा कॉलेज में छात्र छात्राओं की भीड़ बढ़ रही है, सोमवार को कला संकाय में नामांकन को लेकर शिक्षक सदन में फॉर्म जांच कर रहे डॉ मो जकारिया के काउंटर पर छात्र छात्राओं की काफी भीड़ रहीं. कई छात्र छात्राओं ने बताया कि प्रथम मेधा सूची के तहत नामांकन की अंतिम तिथि 20 जुलाई तक निर्धारित है. इस बीच मोहर्रम को लेकर कॉलेज में अवकाश होने की वजह से छात्रों में नामांकन को लेकर फॉर्म जांच को लेकर परेशान हो रहे हैं. इधर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह,रवि सिंह समेत अन्य का कहना है कि केबी झा कॉलेज में छात्र छात्राओं की शिकायत को प्रमुखता से सुनी जायेगी. विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन को द्वितीय मेधा सूची जारी किया गया है. जबकि कला संकाय में नामांकन को लेकर 11 जुलाई को प्रथम मेधा सूची जारी किया गया है. इसके तहत 20 जुलाई तक नामांकन होना है. कला संकाय में छात्र छात्राओं की संख्या अधिक रहने को देखते हुए परेशानी नहीं हो इसको लेकर अलग-अलग शिक्षकों से नामांकन फॉर्म जांच कराया जा रहा है. इधर प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में अलग अलग काउंटर बनाकर छात्रों के फॉर्म को जांच करने के लिए शिक्षकों को जिम्मेवारी दी गयी है. वाणिज्य संकाय में प्रो विनय कुमार पांडेय, विज्ञान संकाय में रानी चौधरी एवं कला संकाय में शिक्षक सदन में डॉ मो जकारियो को नामांकन फॉर्म जांच के लिए दायित्व दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है