29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन को सफल बनाने की कुंजी विषय पर बंदियों को किया गया जागरूक

जीवन को सफल बनाने की कुंजी विषय पर बंदियों को किया गया जागरूक

काराओं में कैद बंदियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए जेल में समय समय पर कार्यक्रमाें का आयोजन किया जाता रहा है. इसी क्रम में सोमवार को भागलपुर के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा (सेंट्रल जेल) और महिला मंडल कारा में ””””जीवन काे सफल बनाने की कुंजी”””” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, शिक्षाविद और प्रेरक वक्त डॉ राजीव सिंह ने बंदियों को बंदियों को जीवन को कैसे छोटी छोटी बातों और कार्याें से किस तरह सफल बनाया जाये इस पर विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान जीवन को सफल बनाने की कला विषय पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दोरान सेंट्रल जेल अधीक्षक युसूफ रिजवान, उपाधीक्षक रामेश्वर राउत, सहायक अधीक्षक रविकेश उपाध्याय, सहायक अधीक्षक प्रियंका भी मौजूद थी. कार्यक्रम के दौरान कुल 130 पुरुष और 35 महिला बंदियों ने जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मोहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे चप्पे पर निगाह

मोहर्रम पर्व को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से चुस्त दुरुस्त व्यवस्था कर ली गयी है. एसएसपी, सिटी एसपी सहित सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचल पुलिस निरीक्षक अपने अपने स्तर पर थाना स्तर से की गयी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. सिटी एसपी और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामबाड़ों सहित शाहजंगी और विभिन्न संवेदनशील इलाकों में खुद जाकर लोगों से बातचीत और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने की अपील कर रहे हैं. सोमवार देर शाम भी पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें