दरभंगा. नगर निगम के हसनचक पार्किंग स्थल का अवैध जमाबंदी रद्द होगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. डीसीएलआर कोर्ट में इसे लेकर केस किया जायेगा. 13 जुलाई को जैव विविधता प्रबंधन समिति गठन के लिए हुई विशेष बैठक में वार्ड पार्षद नवीन सिन्हा ने इसे लेकर सवाल खड़ा किया था. इसे लेकर मेयर अंजुम आरा के कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में नगर आयुक्त कुमार गौरव, वार्ड सात के पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद, पार्षद सोनी पूर्वे, नवीन सिन्हा आदि मौजूद थे. मेयर ने कहा कि कहीं से गलत दस्तावेज निकाल सीओ से जमाबंदी करा ली गयी है. इसकी सही से जांच कराई जाएगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी. वार्ड 11 की पार्षद ने कहा कि फर्जी कागजात बनाकर कुछ लोगों ने जमाबंदी करा ली है. बताया कि आधे-आधे कठ्ठा जमीन दो लोगों के नाम से जमाबंदी करायी गयी है. बताया जाता है कि संबंधित व्यक्ति ने जमीन पर दावा करते हुए कब्जा दिलाने के लिए निगम को पत्र भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है