25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव के खिलाफ सिमरी-तारालाही पथ पर व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

सिमरी-तारालाही पथ के बस्तवाड़ा, सिमरी, माधोपुर, बनौली मुख्य पथ पर जलजमाव होने से उत्पन्न आवागमन की समस्या के निदान की मांग कर स्थानीय व्यवसायी संघ ने सोमवार को चार घंटे तक प्रतिष्ठान बंद कर धरना-प्रदर्शन किया

सिंहवाड़ा. सिमरी-तारालाही पथ के बस्तवाड़ा, सिमरी, माधोपुर, बनौली मुख्य पथ पर जलजमाव होने से उत्पन्न आवागमन की समस्या के निदान की मांग कर स्थानीय व्यवसायी संघ ने सोमवार को चार घंटे तक प्रतिष्ठान बंद कर धरना-प्रदर्शन किया. कहा कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर आवागमन को बाधित करने की रणनीति पर भी विचार किया जायेगा. पूर्व मुखिया अमजद अब्बास, राजद जिला महासचिव ललन पासवान, व्यवसायी संघ के संजय ठाकुर, नूर आलम, विश्वनाथ दास, विकास पंडित, विनोद साह, वली अनवर, मो. सरफुद्दीन, अरमान आलम, सुशील यादव, अनरजीत दास आदि ने कहा कि जलजमाव के कारण आवागमन के साथ आमजन परेशान हैं. सिमरी तारालाही पथ मुख्य पथ पर बस्तवाड़ा मार्केट, बनौली, माधोपुर सिमरी बाजार की ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव का मुख्य कारण नाला का निर्माण नहीं होने के साथ दुकान के सामने अतिक्रमण है. व्यवसायियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अतिक्रमण व जलजमाव की दिशा में सकारात्मक पहल कर समस्या का निदान नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. व्यवसायी परवेज आलम, मनोज साह, शंकर साह, दस्तगीर खलीफा, हरिओम कुमार, सत्तार खान, सुधीर यादव, शकफतुल्लाह खान, मिथिलेश कुमार, विक्रम ठाकुर ने समस्या उठायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें