कल्याणी. नदिया जिले के चापड़ा थाना अंतर्गत चापड़ा गर्ल्स हाई स्कूल के पीछे एक विशाल तालाब को पाट कर अवैध निर्माण हो रहा है. स्थानीय अरिंदम प्रमाणिक ने बताया कि इस तालाब में दुर्गा और काली प्रतिमा का विसर्जन होता है. यह इलाके का बहुत ही पुराना तालाब है. वर्तमान में तालाब मालिक समर अली विश्वास प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर तालाब पाट रहा है. उधर, घटना की जानकारी मिलने पर जिला भूमि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है