-चलंत दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने हेतु स्क्रीनिंग कमेटी ने की बैठक मुजफ्फरपुर. जिला बाल संरक्षण इकाई की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में दिव्यांगों के लिए 30 बैटरी चालित ट्राई साइकिल की स्वीकृति दी गयी. दरअसल, स्वरोजगार एवं शिक्षण कार्य की मुख्य धारा से चलंत दिव्यांगजनों को जोड़ने और उनकी सहायता के लिए बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी जाती है. उन्हें सहज रूप में उपलब्ध कराने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होती है. मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के तहत योग्य लाभार्थी का चयन करने के लिए जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. प्रक्रिया के तहत आए ऑनलाइन आवेदन पर विचार करते हुए नियमानुकूल योग्य लाभार्थी की सूची कमेटी द्वारा अनुमोदित की जाती है. चलंत दिव्यांगजन ट्राई साइकिल से अपनी पढ़ाई अथवा व्यवसाय आदि कर सकते हैं. बैठक में एसएसपी राकेश कुमार, सहायक समाहर्ता सुश्री डाॅ. आकांक्षा आनंद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी दिलीप कामत, सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तीकरण अभिमन्यु कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे. —– पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चयन चयन प्रक्रिया के तहत अनुमोदित सूची में से ही लाभार्थी के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया जाता है. पात्र आवेदकों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जाता है. इस योजना के अन्तर्गत वैसे चलंत दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक है, 18 वर्ष से अधिक उम्र है, अधिकतम वार्षिक आय दो लाख रुपए है और जो अपने घर से कम से कम तीन किलोमीटर या अधिक दूरी पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं अथवा अध्ययनरत है, उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है