20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोधपत्र प्रभावी कैसे हो, छात्रों को मिले टिप्स

शोधपत्र प्रभावी कैसे हो, छात्रों को मिले टिप्स

-एमआइटी में शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए हुआ जागरूकता कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय शिक्षा मंडल (बीएसएम) के सहयोग से आयोजित किया गया. इसमें एमआइटी के बीटेक व एमटेक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. अतिथियों का स्वागत जुनून क्लब के प्रोफेसर-इन-चार्ज प्रो.आरपी गुप्ता ने किया. बीएसएम के उत्तर बिहार संपर्क विभाग प्रमुख राजदेव महतो ने भारतीय शिक्षा मंडल के उद्देश्यों व लक्ष्यों की जानकारी दी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के प्रो.विकास पारेख व सहायक प्रोफेसर डॉ साकेत रमन ने शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के बारे में छात्रों को अवगत कराया. बीएसएम उत्तर बिहार के प्रांत मंत्री नवीन तिवारी ने भारतीय शिक्षा मंडल का परिचय दिया. बताया कि शोध की गतिविधियों को बढ़ावा देने और निकट भविष्य में रिसर्च पेपर लिखने के लिए कार्यशाला करायी जायेगी. मुख्य अतिथि बीएसएम उत्तर बिहार के प्रांत अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 विषयों में करायी जा रही है. इसमें 5 उपविषय हैं. 3000 से 5000 शब्दों में शोधपत्र लिखना है. इसमें अंग्रेजी व अन्य भारतीय भाषाओं की मदद ली जा सकती है. प्राचार्य डॉ मिथलेश झा ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर अपने देश व विदेश के अनुभवों के बारे में जानकारी दी. कहा कि भारतीय शोधकर्ता दुनिया क हर हिस्से में शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन प्रो.सीबी राय, प्रो.इन चार्ज एकेडमिक्स ने किया. कार्यक्रम का समापन राजदेव महतो ने शांति मंत्र के उच्चारण के साथ की. संचालन प्रो.शादाब रब्बानी, प्रो.आरपी. गुप्ता व डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें