शिक्षक नियुक्ति घोटाला
संवाददाता, कोलकाताशिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) ने ओएमआर शीट सप्लाई करने वाली एस बसु रॉय कंपनी के साउदर्न एवेन्यू स्थित दफ्तर में लगातार चार दिनों तक छापामारी की थी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में कंपनी के कार्यालय से कुल 36 हार्ड डिस्क एवं दो सर्वर जब्त किये गये हैं. सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि ऐसी आशंका है कि जब्त किये गये इन सर्वर और हार्ड डिस्क से कई अहम जानकारियां मिटा दी गयी होंगी. इसके कारण हार्ड डिस्क से डेटा रिकवर करने के लिए दिल्ली एवं हैदराबाद के साइबर एवं फॉरेंसिक विशेषज्ञों से संपर्क किया गया है. बता दें कि कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ ने नष्ट की गयी ओएमआर शीट से संबंधित सबूत जुटाने के लिए उक्त कंपनी के कार्यालय में लगातार चार दिनों तक छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों को हार्ड डिस्क, दो सर्वर सहित कुछ कागजात एवं अन्य दस्तावेज हाथ लगे. केंद्रीय जांच एजेंसी अदालत में इस मामले में अपनी कार्रवाई की अपडेट रिपोर्ट भी पेश करेगी.
चुनाव बाद हिंसा : तीन सप्ताह में जवाब दे सीबीआइ
कोलकाता. विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर दर्ज 40 मामलों की सुनवाई बंगाल से बाहर करने के लिए सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी. केंद्रीय जांच एजेंसी का तर्क था कि गवाहों एवं वकीलों को डराया जा रहा है. हाइकोर्ट में कई मामले दर्ज हुए थे. हाइकोर्ट ने घटना की सीबीआइ जांच का निर्देश दिया था. लंबे समय से यह मामला चल रहा है. उधर, सीबीआइ के आवेदन का विरोध करते हुए सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत में हलफनामा जमा किया गया था. सोमवार को शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार के हलफनामे का जवाब देने के लिए सीबीआइ को तीन सप्ताह का समय दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है