देह व्यापार का विरोध करने जुटे थे लोग
संवाददाता, बशीरहाट
उत्तर 24 परगना की बादुरिया नगरपालिका के छह नंबर वार्ड स्थित एक ठिकाने पर कथित तौर पर चल रहे देह व्यापार के खिलाफ रविवार देर शाम स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे थे. खबर पाकर मौके पर पहुंची बादुरिया थाने की पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तो वे भड़क गये. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. पुलिस वाहन में तोड़फोड़ भी की. इस हमले में चार पुलिसवाले जख्मी हो गये.
उधर, इस मामले में पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम अतिउर रहमान, रफीकुल इस्लाम, मोमिन मंडल और जमशेद मंडल बताये गये हैं.
पुलिस का कहना है कि अभियान चलाकर चार आरोपियों को दबोचा गया. हमले में शामिल अन्य आरोपियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. आरोपियों की पहचान होते ही, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त ठिकाने पर काफी समय से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. कई बार पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. आखिर में लोगों ने खुद ही इसका विरोध करने का फैसला लिया और रविवार को वहां प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है